लोहरदगा. नवाडीह पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता एवं लाभुकों द्वारा श्रमदान कराया जा रहा है. इसके खिलाफ में शौचालय निर्माण समिति के संयोजक कमलेश राम ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था. जिसके आलोक में डीसी के निर्देशानुसार शौचालय निर्माण कार्य का जांच करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉर्डीनेटर असलम एवं विनय दूबे नवाडीह पहुंचे.
जांच के क्रम में पाया गया कि मुखिया एवं जल सहिया ने तीन नंबर का मात्र 700 ईंट तथा तीन बैग सीमंेट लाभुकों को दिया है. श्रमदान के नाम पर लाभुकों से ही गड्ढे की खुदाई करायी जा रही है. तब ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर स्टीमेट की कॉपी की मांग की तथा लिखित जांच प्रतिवेदन की मांग की. जब तक जांच टीम द्वारा लिखित नहीं दिया गया ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बनाये रखा. विवश होकर जांच टीम के कॉर्डीनेटर ने लिखित दिया कि शौचालय निर्माण में एक नंबर का एक हजार ईंट तथा पांच बैग सीमेंट देना है. प्राक्कलन के अनुसार गड्ढा खुदाई में 1200 रुपये मजदूरी भी देना है. लिखित दिये जाने के बाद समिति द्वारा कहा गया कि यदि प्राक्कलन के अनुसार शौचालय का निर्माण नहीं कराया जाता है तो समिति डीसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.