लोहरदगा : प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में चल रहे शिक्षकों की बुनियाद प्रशिक्षण का निरीक्षण डीएसइ प्रबला खेस ने की. निरीक्षण के क्रम में पहला बैच में 5 शिक्षक एवं द्वितीय बैच में 11 शिक्षक अनुपस्थित थे. प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएसइ के निरीक्षण के क्रम में एक शिक्षिका द्वारा गलत सूचना देकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षा कर्मियों को परेशान किया गया.
डीएसइ द्वारा शिक्षिका से प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने का कारण पूछे जाने पर शिक्षिका ने बताया कि वह प्रशिक्षण में टेंपो से आ रही थी, परंतु अभी- अभी भंडरा ढलान में टेंपो पलट गयी . इससे वह घायल हो गयी. डीएसइ शिक्षाकर्मियों को भेज कर शिक्षिका की मदद करने को कही. शिक्षा कर्मी जब दुर्घटना का पता लगाने आये तो किसी तरह का कोई दुर्घटना नहीं हुई थी. शिक्षा कर्मी भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र एवं अन्य मेडिकल केंद्रों में पता लगाने का प्रयास किये परंतु कोई पता नहीं चला . शिक्षिका द्वारा दुर्घटना का गलत सूचना दी गयी थी.