कुडू (लोहरदगा) : दो दिन से हो रही बारिश से बड़की चांपी के कई घर ध्वस्त हो गये. गुरुवार को प्रखंड के चांपी कुम्हार टोला में विधवा बासो देवी का घर ध्वस्त हो गया. बासो देवी अपने विकलांग पुत्र बहुरन कुमार के साथ रहती थी.
घर ध्वस्त होने से बसो देवी बेघर हो गयी. वह प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली के एक कमरे में रह रही है. कुम्हार टोली चांपी में अनिरुद्ध महतो का घर भी ध्वस्त हो गया. बासो देवी ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है. इसके अलावा भी कई घर ध्वस्त होने की सूचना है.