भंडरा/ लोहरदगा. तापमान में बढ़ोतरी से लोगों के दिन का चैन एवं रात की नींद छिन गयी है. सुबह 9 बजे के बाद ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. रात में भी गरमी के कारण परेशानी हो रही है. पंखा भी गरम हवा दे रहा है. शाम 5 बजे के बाद लोग घरों से निकलते हैं. दिन के दस बजे से शाम चार बजे तक सड़क, चौक चौराहों में सन्नाटा पसरा हुआ रहता है.
गरम हवा के साथ लू चलने से लोग झूलस रहे हैं. कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. शीतल पेय, शरबत, जूस, पानी,फल की मांग बढ़ गयी है. सतू का शरबत, आम का शरबत, निंबू पानी की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही बाजार में मिट्टी के घड़े एवं हाथ पंखा की मांग बढ़ गयी है. मॉनसून का इंतजार गरमी से परेशान लोग मॉनसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. लोगों द्वारा 10 जून तक मॉनसून आने की चर्चा की जा रही है.
लोगों का मानना है कि मॉनसून के आने बाद ही गरमी से राहत मिलेगी. कुछ लोग प्री मॉनसून का इंतजार भी कर रहे हैं ताकि गरमी से कुछ राहत मिल सके. पानी की किल्लत गरमी के मौसम में एक तरफ पानी की आवश्यकता बढ़ गयी है. दूसरी ओर कुआं, तालाब, नदी सूख गये हैं. चापाकल भी बेकार साबित हो रहा है. लोगों को पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है. दूर दराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.