15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन 15 मुकदमों का निबटारा हुआ

लोहरदगा. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क, सुलभ एवं शीघ्र न्याय के लिए पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 15 मुकदमों का निबटारा किया गया. अदालत में बैंक से संबंधित मामलों में 667699 रुपये का समझौता राशि पर 416500 रुपये मंे समझौता कर मामले का निष्पादन किया गया. मौके पर प्रिलिटिगेशन वाद के पांच, […]

लोहरदगा. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क, सुलभ एवं शीघ्र न्याय के लिए पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 15 मुकदमों का निबटारा किया गया. अदालत में बैंक से संबंधित मामलों में 667699 रुपये का समझौता राशि पर 416500 रुपये मंे समझौता कर मामले का निष्पादन किया गया.

मौके पर प्रिलिटिगेशन वाद के पांच, अंतिम प्रपत्र के तीन, आपराधिक सुलहनीय तीन, चेक बाउंस दो, शिकायतवाद के दो मामलों का निष्पादन किया गया. मेगा लोक अदालत में पति-पत्नी को न्यायालय द्वारा मिलाप करा कर अपने-अपने घर भेजा गया. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन किया जायेगा.

जिसके लिए मजदूर को अपना आधार कार्ड या बैंक पासबुक लाना होगा. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं मजदूरों को मिलेगा, जिनका निबंधन हुआ रहेगा. उन्हांेने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं. मौके पर न्यायालय कर्मी एवं पक्षकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें