भंडरा–लोहरदगा : भरनो थाना क्षेत्र के मलगो गांव निवासी प्रभु उरांव की हीरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल नंबर जेएच01यू-6088 को लूटेरों ने हथियार का भय दिखा कर भंडरा क्षेत्र के लालपूर गांव से लूट कर फरार हो गये.
एक हीरो होंडा पैसन प्रो में तीन लूटेरे सवार होकर आये और मोटरसाइकिल लूट कर छरदा गांव की ओर फरार हो गये. मोटरसाइकिल लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लुटेरों की टोह में लग गयी है.