21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ में छह खराब

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये तमाम प्याउ खराब पड़े हैं. लोगों की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर बनवाये गये प्याउ आज खुद प्यासे हैं. तत्कालीन विधायक सुखदेव भगत के विधायक कोष से आठ प्याउ का निर्माण शहरी क्षेत्र में लगभग ढाई–ढाई लाख रुपये की लागत […]

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये तमाम प्याउ खराब पड़े हैं. लोगों की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर बनवाये गये प्याउ आज खुद प्यासे हैं.

तत्कालीन विधायक सुखदेव भगत के विधायक कोष से आठ प्याउ का निर्माण शहरी क्षेत्र में लगभग ढाईढाई लाख रुपये की लागत से कराया गया था. रखरखाव के अभाव में आज आठ में छह प्याउ खराब पड़े हैं.

तत्कालीन विधायक श्री भगत ने डीप बोरिंग करा कर फ्रिज लगवा कर प्याउ बनवाया था. इसी तरह नगर पर्षद द्वारा भी कई स्थानों पर प्लास्टिक की टंकी लगवा कर प्याउ का निर्माण कराया था. इसमें से कई तो शुरू ही नहीं हुए और जो हुए भी उनमें अधिकांश खराब पड़े हैं.

हिण्डालको कार्यालय के बाहर एवं डंपिंग यार्ड के पास हिण्डालको कंपनी के द्वारा प्याउ बनवाया गया था. जो कि लंबे अर्से से खराब पड़े हैं. जिससे जनता की प्यास नहीं बुझ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें