कैरो/ लोहरदगा. अचानक दोपहर मंे बारिश एवं वज्रपात में उत्तका निवासी 16 वर्षीय आफरीन खातून पिता स्व मोबारक अंसारी वज्रपात में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कुडू ले जाया गया. आफरीन खेत में काम करने गयी थी इसी बीच वज्रपात से घायल हुई. दोपहर तेज हवा व बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कैरो निवासी बुधु राम के घर में इमली का पेड़ गिर गया.
जिससे उसका पूरा खपरैल का घर बरबाद हो गया. गोवर्धन राम के घर में बिजली का पोल गिर गया जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. जितवाहन के घर पर भी पेड़ गिर गया. तेज हवा के कारण पंचम उरंाव, गणेश महतो, सुखु उरांव, गुणवा उरांव, शनि उरांव, जाकीर अंसारी, के घर का एसबेस्टस उड़ गया. प्रख्ंाड कार्यालय के समीप खड़े मोटरसाइकिल पर भी पेड़ की टहनी गिरने से लोगों को नुकसान हुआ है. कैरो तालाब के बगल मंे खड़ा एक टेंपो तेज हवा के कारण तालाब में गिर गया.