लोहरदगा. जिनयस कैंपस शिक्षण संस्थान में इंटर साइंस के सफल छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्ति के मंत्र और अध्ययन के तरीके बताये. संस्थान की छात्रा ज्ञानी कुमारी 76 प्रतिशत अंक लाकर जिला मंे द्वितीय स्थान प्राप्त की. स्वाति कुमारी टोप्पो 72 प्रतिशत अंक लाकर जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया. सफल विद्यार्थियों ने समय का सदुपयोग कर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.
संस्थान के निदेशक तनवीर अली और प्रबंधक मो आलमिन अंसारी ने सफल छात्र -छात्राओं को आगे की पढ़ाई मेहनत व लगन से करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर नौसबा, आफरा जाहिद, रशीद, सीमा कुमारी, अजय, दीपक, अनमोल, पलक, आसमीन आदि उपस्थित थे.