लोहरदगा : उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने जिला के सभी प्रखंडों में टीम बना कर सरकारी कर्मियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करायी. इसी क्रम में भंडरा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बालविकास परियोजना कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी कर्मियों की उपस्थिति की जांच सिविल एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने की.
सामुदायिक स्वास्थ्य के ंद्र का प्रधान सहायक राजेश महतो अनुपस्थित पाया गया. प्रखंड कार्यालय में दो कर्मी इएल, दो सीएल में थे. डीएसइ प्रबला खेस एवं बीइओ सुरेश चौधरी ने प्रखंड के मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय कुम्हरिया, मध्य विद्यालय अकाशी एवं नव प्राथमिक विद्यालय अकाशी टंगरा टोली का निरीक्षण किया. नव प्राथमिक विद्यालय अकाशी टंगरा टोली तीन बजे बंद पाया गया. कोई भी शिक्षक या छात्र विद्यालय में नहीं थे.
डीएसइ ने बताया कि नव प्राथमिक विद्यालय अकाशी टंगरा टोली के शिक्षक विदेश उरांव एवं सीता उरांव की सेवा समाप्ति के लिए उपायुक्त को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत सभी शिक्षकों को विद्यालय में चार बजे तक रहने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है. मध्य विद्यालय भंडरा में सहायक शिक्षक अशोक राउत एवं पारा शिक्षक उमेश महतो अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय में नहीं थे. इन दोनांे की छुट्टी स्वीकृत नहीं थी.