लोहरदगा : शहर के वैसे लोग निजी विद्यालयों क ो बदनाम करने की कोशिश करते हैं, जिन्हें शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. उक्त बातें निजी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्राचार्यों की बैठक में ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कही. कहा कि वर्तमान समय में जिला की शिक्षा व्यवस्था को पहचान दिलाने में निजी विद्यालयों की भूमिका सराहनीय है और इस बात को यहां के शिक्षित अभिभावक अच्छी तरह जानते हैं.
अभिभावकों का पूरा सहयोग विद्यालयों को प्राप्त है. निजी विद्यालयों का एकमात्र उद्देश्य छात्रों के लिए शिक्षा का उचित माहौल प्रदान करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एवं योग्य भावी नागरिक बनाना है. बैठक मंे कक्षा दो से ऊपर बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नामांकन नहीं लेने, आरटीइ कानून का अक्षरश: पालन करने, बीपीएल सुविधा प्राप्त नामांकित छात्रों को पुस्तक एवं निर्धारित विद्यालय ड्रेस सरकार से उपलब्ध कराने, निजी स्कूलों के बीच समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर रामविलास सिंह, सुमेश्वर महतो, लतिफ अंसारी, शिवनारायण कुमार, व्यास देव मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, सुषमा सिंह, हरीश कुमार साहू, प्रमेश्वर साहू आदि मौजूद थे.