18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयास से अभियान सफल होगा

विद्यालय चलें, चलायें कार्यशाला का आयोजन लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सदर प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी. शुभारंभ जिप अध्यक्ष जयवंती भगत, प्रमुख विरजमनी देवी, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी, बीइओ कामेश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. अतिथियों को स्वागत कस्तूरबा बालिका की […]

विद्यालय चलें, चलायें कार्यशाला का आयोजन
लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सदर प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी. शुभारंभ जिप अध्यक्ष जयवंती भगत, प्रमुख विरजमनी देवी, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी, बीइओ कामेश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
अतिथियों को स्वागत कस्तूरबा बालिका की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर किया. कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों का पुनर्नामांकन, प्रारंभिक शिक्षा के लिए जन जागरूकता तथा जन भागीदारी, शत-प्रतिशत ठहराव के लिए विद्यालय प्रबंधन, ग्राम समिति की भागीदारी, तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों का निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन, छात्राओं के विद्यालय में ठहराव के लिए पहले बारहवी तक पढ़ाई फिर विदाई के लिए जागरूकता लाना,
स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय के तहत सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण है. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में आवश्यक रुप से हो. इसके लिए जन भागीदारी के साथ जागरूकता आवश्यक है.
विद्यालय छोड़ चुके बच्चों के ठहराव के लिये बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित करना होगा. यह सामूहिक प्रयास होगा, तभी यह संभव है. अभियान के दौरान विद्यालय स्तर पर किये जानेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गयी.
जिसके तहत विद्यालय में 17 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर बाल संसद की बैठक, 18 अप्रैल को विद्यालय के छात्र -छात्र, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति, जनप्रतिनिधि पदाधिकारी के साथ प्रभातफेरी का आयोजन, 20 अप्रैल को जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अनामांकित बच्चों के घरों तक डोर टू डोर विजीट, 21 अप्रैल को विद्यालय में विशेष भोजन का कार्यक्रम जिसमें विशेषकर छह से 14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चों को आमंत्रित करना, 22 अप्रैल को विद्यालय परिसर के साथ साथ पोषक क्षेत्र में साफ सफाई का कार्यक्रम किया जायेगा.
23 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर गठित दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण करने एवं अनामांकित बच्चों को चिति करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया.
कार्यशाला में मध्या भोजन के बाद बच्चों का ठहराव आदि पर विशेष जानकारी दी गयी. कार्यशाला में प्रमुख विरजमनी भगत, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी, पसस शंभु कुमार सिंह, सीडीपीओ सीता पुष्पा, शिक्षक किशोर कुमार वर्मा, शैलेंद्र सुमन, बांके बिहारी बेंदुआ, मुमताज अहमद, मनी उरांव, विनय शिखर, अनिल राम, अरुण राम, विजय प्रकाश, जितेंद्र मित्तल, सपना सिंह, होप संस्था के मनोरमा एक्का आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें