Advertisement
बकरी को बचाने में चालक ने नियंत्रण खोया
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरडांड़ चौक के समीप शुक्रवार की सुबह टेंपो पलटने से मां, बेटी की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में नवाडीह निवासी सीमा देवी (26 वर्ष) व उसकी बेटी सिद्धी कुमारी (5 वर्ष) है. बकरी को बचाने में चालक का नियंत्रण खो गया […]
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरडांड़ चौक के समीप शुक्रवार की सुबह टेंपो पलटने से मां, बेटी की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में नवाडीह निवासी सीमा देवी (26 वर्ष) व उसकी बेटी सिद्धी कुमारी (5 वर्ष) है. बकरी को बचाने में चालक का नियंत्रण खो गया और टेंपो पलट गया.
जिससे दोनों मां, बेटी दब कर मर गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग पहुंचे और मां, बेटी को अस्पताल लाये. लेकिन अधिक चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद टेंपो चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल होने के बावजूद भाग गये. दो लोग टेंपो भाड़े में लेकर महुआडाड़ जा रहे थे. रास्ते में डुमरडांड़ के समीप चालक का संतुलन खो गया और टेंपो पलट गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में एक बकरी आ गयी थी. जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ.
सड़क हादसे में पांच घायल, दो रिम्स रेफर
भरनो. प्रखंड के जुरा गांव के एनएच 43 पर शुक्रवार को टेंपो व पिकअप वैन की सीधी टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रूपा उरांव (35),जगरनाथ महली (40), सुकन देवी (35), शनिचरवा उरांव (45) व जोहन उरांव (35) शामिल है. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से भरनो अस्पताल में भरती किया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रूपा व शनिचरवा को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो भरनो से सिसई जा रहा था. इसी बीच गुमला से रांची आ रही पिकअप वैन (जेएच 07 सी 6515) से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे टेंपो में सवार सभी यात्री घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement