25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटपी में प्रतिनियुक्त होंगे शिक्षक

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ बंधन लौंग की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटपी में छात्र संख्या अधिक रहने के कारण दूसरे अन्य विद्यालयों से चार शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. जिसमें प्राथमिक विद्यालय कोटा से वीणा कुजूर, प्राथमिक विद्यालय बड़ागांई से […]

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ बंधन लौंग की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटपी में छात्र संख्या अधिक रहने के कारण दूसरे अन्य विद्यालयों से चार शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

जिसमें प्राथमिक विद्यालय कोटा से वीणा कुजूर, प्राथमिक विद्यालय बड़ागांई से राम भूषण राय, प्राथमिक विद्यालय कसपुर से प्रेमलजा शशि कुजूर, शंकर विद्यार्थी का नाम पर सर्वसम्मति बनी. सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों के छात्रों का आधार कार्ड एवं खाता संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में बीइइओ सुरेश चौधरी, जमगांई पंचायत की मुखिया धनेश्वरी उरांव, शिक्षक नवनीत गौड़, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एतवा उरांव प्रबंधन समिति अध्यक्ष हसीमुल हक, नूर मोहम्मद मिरदाहा, मजबुला मिरदाहा, सुहैल अमीन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें