21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.39 करोड़ की लागत से बनेगा मार्केट कांपलेक्स शिलान्यास

किस्को/लोहरदगा : किस्को मुख्य चौक पर एक करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बननेवाले मार्केट कांपलेक्स का शिलान्यास उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, जिप अध्यक्ष जयवंती भगत, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने संयुक्त रुप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि विकास के लिये सबों का सहयोग […]

किस्को/लोहरदगा : किस्को मुख्य चौक पर एक करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बननेवाले मार्केट कांपलेक्स का शिलान्यास उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, जिप अध्यक्ष जयवंती भगत, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने संयुक्त रुप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया.
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि विकास के लिये सबों का सहयोग आवश्यक है. किस्को प्रखंड में मार्केट कांपलेक्स का निर्माण से यहां विकास की गति तेज होगी एवं लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने संवेदक को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें.
जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि मार्केट कांपलेक्स निर्माण का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराना है. इस मार्केट कांपलेक्स के निर्माण होने से बेराजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा. मार्केट कांपलेक्स दो मंजिला बनेगा, जिसमें 24 दुकान नीचे तथा 24 दुकानों का निर्माण ऊपरी तल्ले पर होगा. कांपलेक्स के बनते ही इससे सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि योजना का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराने में मदद करेगी.
निर्माण कार्य की शिकायत सिर्फ न करें. योजना का निर्माण एफडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अब्दुल जब्बार करायेंगे. मौके पर प्रमुख मुन्नी लाल उरांव, जिप सदस्य कलावती देवी, सीओ कुमारी गीतांजलि, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, संवेदक अब्दुल जब्बार, संदीप मिश्र, मुजीबुल रहमान बबलू, खुदिया अंसारी, मुखिया सुखमनी लकड़ा, चांदमनी उरांव, जाबिर अंसारी, राजकिशोर महतो, इसहाक अंसारी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें