Advertisement
ट्रक ऑनरों से करार शुरू हुआ परिचालन
लोहरदगा : जियोमैक्स कंपनी एवं झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में कंपनी की ओर से अरुण श्रीवास्तव एवं जीसी शर्मा तथा एसोसिएशन की ओर से साबिर खान, मनोज जायसवाल विजय जायसवाल, धर्मेद्र कुमार, मुंद्रिका यादव, मोहमद आदिल, हिमांशु कुमार, कृष्णा साहू, दिलीप साहू, ओम सिंह, शकील खान, रिंकु, मोती […]
लोहरदगा : जियोमैक्स कंपनी एवं झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में कंपनी की ओर से अरुण श्रीवास्तव एवं जीसी शर्मा तथा एसोसिएशन की ओर से साबिर खान, मनोज जायसवाल विजय जायसवाल, धर्मेद्र कुमार, मुंद्रिका यादव, मोहमद आदिल, हिमांशु कुमार, कृष्णा साहू, दिलीप साहू, ओम सिंह, शकील खान, रिंकु, मोती खान, रजाउल्लाह अंसारी, संतोष गुप्ता, संजय सिंह, रोहन श्याम सहित अन्य ट्रक ऑनर मौजूद थे.
बैठक में दोनों पक्षों के बीच निर्णय लिया गया कि बैठक में हुए समझौता 31 मार्च तक ही प्रभावी रहेगा. ट्रकों का परिचालन सरकारी मापदंड 16-200 किग्रा पर ही होगा. कुजाम, अमतीपानी, न्यू अमती पानी माइंस से बॉक्साइट रिचुघुटा अनलोडिंग स्टेशन जायेगा. बैठक में किराया निर्धारण पर भी सहमति हुई.
तमाम लोगों ने एक स्वर से कहा कि जनहित में किसी भी तरह का फैसला बेहतर होता है. चूंकि ट्रकों के बंद होने से न सिर्फ ऑनर परेशान हैं बल्कि जीवन यापन करने वाले ड्राइवर, खलासी, मजदूर सहित हजारों लोगों के रोजी रोटी पर आंच आ गयी है. सबों के हित को देखते हुए समझौता जरूरी है. ज्ञात हो कि पिछले लगभग तीन माह से बॉक्साइट की ढुलाई बंद थी, जिसके कारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. जियोमैक्स कंपनी के अधीन चलने वाले लगभग 500 ट्रकों के पहिये थम गये थे. आज जैसे ही समझौता हुआ ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया.
ट्रकों के परिचालन शुरू होने से क्षेत्र में एक बार फिर से रौनक देखी जा रही है. पाट इलाके में चाय, पान, ढाबा, टायर दुकान खुलने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement