भंडरा/लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव में मोबाइल दुकान से चोरी गये, समानों को भंडरा पुलिस ने चोर के साथ बरामद कर लिया. पलमी गांव के अमरूद्धीन अंसारी पिता रमजान अंसारी के मोबाइल दुकान से 31 जनवरी की रात में ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी थी.
चोरी की घटना अकाशी गांव निवासी नजीब अंसारी पिता रमजान अंसारी ने किया था. नजीब चोरी का समान को पलमी गांव के पुल में छुपा कर रखा था. सुबह भंडरा निवासी हसन अंसारी का टेंपो में लाद कर सभी समान वह अकाशी स्थित अपना घर ले गया. इस घटना में अनिल तिवारी ने नजीब अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो नजीब ने बता दिया कि सामानों को वह कैरो थाना के गाराडीह गांव में अपने साला इस्तयाक अंसारी के घर में रखा है. इस्तयाक अंसारी के घर से कंप्यूटर, बैटरी, चाजर्र, मोबाइल का बैटरी सहित अन्य समान बरामद कर लिया गया.