18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 8774 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाये गये लोहरदगा : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में जिले के 8774 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में 13 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए विभाग द्वारा मजिस्टेटो की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. जिले […]

परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाये गये

लोहरदगा : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में जिले के 8774 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में 13 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए विभाग द्वारा मजिस्टेटो की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है.
जिले के विभिन्न विद्यालयों में केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, गांधी मेमोरियल हाई स्कूल मराडीह, प्रोजेक्ट हाई स्कूल कुज्जी, उत्क्रमित हाई स्कूल मूर्की तोड़ार का केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में 797 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कस्तूरबा बालिका हाई स्कूल में प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल कुडू, हाई स्कूल बमनडीहा चट्टी, उत्क्रमित हाई स्कूल ठाकुराइन डेरा का केंद्र बनाया गया है.
इस केंद्र में 614 विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. चुन्नी लाल हाई स्कूल में डॉ अनुग्रनारायण हाई स्कूल कैरो, उत्क्रमित हाई स्कूल सिठियो का केंद्र बनाया गया है. यहां 674 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बालिका हाई स्कूल इस केंद्र में नन्दलाल हाई स्कूल अरू, लाल बहादुर हाई स्कूल भंडरा, संत चाल्र्स हाई स्कूल जांगी, उत्क्रमित हाई स्कूल गराडीह कैरो का केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में 654 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. उर्स लाइन बालिका हाई स्कूल केंद्र में कस्तूरबा बालिका हाई स्कूल, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, बालिका हाई स्कूल के विद्यार्थियों के केंद्र बनाये गये है. इस केंद्र में 668 विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे.
लूथरन हाई स्कूल केंद्र में संत अन्ना बालिका हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय भंडरा, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल सेन्हा का केंद्र बनाया गया है. यहां 620 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मंजूरमती हाई स्कूल महादेव आश्रम केंद्र में उत्क्रमित हाई स्कूल सेमरा भंडरा, एसएस हाई स्कूल किस्को, उत्क्रमित हाई स्कूल हेसापीढ़ी का केंद्र बनाया गया है.
इस केंद्र में 690 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. संत अन्ना बालिका हाई स्कूल कैमो पतरा टोली केंद्र में उत्क्रमित हाई स्कूल विटपी, उर्सूलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हाई स्कूल किस्को, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हाई स्कूल कुडू, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हाई स्कूल लोहरदगा, बेसिक उत्क्रमित हाई स्कूल चिरी का केंद्र बनाया गया है. इस केन्द्र में 522 विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे.
संत स्तनिसलास हाई स्कूल कैरो पतरा टोली केंद्र में नदिया हिंदू हाई स्कूल, प्रोजेक्ट हाई स्कूल मक्का, प्रोजेक्ट हाई स्कूल हनहट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अकाशी का केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में 800 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज केंद्र में मंजूरमती हाई स्कूल महादेव आश्रम, प्रोजेक्ट हाई स्कूल मुंगो, प्रोजेक्ट हाई स्कूल गगेया, चुन्नी लाल हाई स्कूल, उत्क्रमित बेसिक हाई स्कूल सेन्हा का केंद्र बनाया गया है.
इस केंद्र में 708 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल केंद्र में लूथरन हाई स्कूल, संत स्तनिसलास स्कूल, प्रोजेक्ट हाई स्कूल तिसीया, उत्क्रमित हाई स्कूल साहबुटी, हाई स्कूल ईटा, उत्क्रमित हाई स्कूल चितरी डॉडू को केंद्र बनाया गया है . इस केन्द्र में 832 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उर्सूलाइन कॉन्वेंट बालिका मिडिल स्कूल केंद्र में उत्क्रमित उर्दू हाई स्कूल चरहू, उत्क्रमित हाई स्कूल सलगी, उत्क्रमित हाई स्कूल कुजरा, उत्क्रमित हाई स्कूल जिंगी, हाई स्कूल जामून टोली बगडू, उत्क्रमित हाई स्कूल दुग्गू का केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में 378 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
गॉरमेन्ट मिडिल स्कूल केंद्र में एसटी आवासीय स्कूल किस्को, सुशीला देवी बालिका हाई स्कूल सेन्हा, गिरवर शिशु सदन हाई स्कूल, संजय गांधी हाई स्कूल चिरी, उत्क्रमित हाई स्कूल बसरी नगड़ा, उत्क्रमित हाई स्कूल अरकोसा, उत्क्रमित हाई स्कूल दुन्दरू जवाल का केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में 317 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें