18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्साइट का अवैध धंधा जारी

– गोपी कुंवर – लोहरदगा : जिले में बॉक्साइट का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है. प्रतिदिन सेरेंगदाग सहित अन्य पठारी इलाकों से बॉक्साइट का खनन कर सुंदरू एवं लाधुप सेन्हा में जमा किया जा रहा है. यहां से बॉक्साइट को रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है. बॉक्साइट के अवैध धंधा के […]

– गोपी कुंवर –

लोहरदगा : जिले में बॉक्साइट का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है. प्रतिदिन सेरेंगदाग सहित अन्य पठारी इलाकों से बॉक्साइट का खनन कर सुंदरू एवं लाधुप सेन्हा में जमा किया जा रहा है. यहां से बॉक्साइट को रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है.

बॉक्साइट के अवैध धंधा के कारण यहां मरनेमारने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. एक ट्रक ड्राइवर की मौत भी इसी अवैध धंधे के कारण हाल ही में हो चुकी है. इसकी जानकारी वन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को भी है. ज्ञात हो कि प्रदूषण विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण जिले के तमाम निजी बॉक्साइट खदान बंद हैं. सिर्फ हिण्डालको की खदानें चालु है.

बॉक्साइट लेकर ट्रक कुडू थाना होते हुए रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो तक पहुंच जाते हैं. कुजरा, चांपी रोड में लाधुप सेन्हा के पास बॉक्साइट का अवैध डीपो बना दिया गया है. कुछ दिनों पूर्व ही रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने रातु रोड में बॉक्साइट लदे दो ट्रक को पकड़ा था.

सूत्र बताते हैं कि अभी भी कुछ लोग फरजी चालान लेकर बॉक्साइट का धंधा कर रहे हैं. भंडरा थाना क्षेत्र में भी अवैध बॉक्साइट लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा और ट्रक ड्राइवर एवं मालिक को जेल भेज दिया.

ओड़िसा से लाये जाते हैं ट्रक : हाल के दिनों में ओड़िसा से सेकेंड हैंड ट्रक बड़ी संख्या में लोहरदगा लाये गये हैं. इन ट्रकों को जब नंबर मिलने में परेशानी भी होती है. कुछ ट्रक अवैध माल की भी ढुलाई करते हैं. क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ट्रकों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें