भण्डरा/लोहरदगा : भंडरा थाना प्रभारी घनश्याम यादव ने दो ट्रक में लाद कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे 37 मवेशियों को पकड़ा. दोनों ट्रक जेएच 01 ए 4-9956 एवं जेएच01एक्यू-6675 लोहरदगा कुरैसी मुहल्ला निवासी टिन्कु कुरैसी का है.
दोनों ट्रकों में लाद कर भैंसों को ले जाने के आरोप में मुबारक अंसारी, राजा कुरैसी, अबीर अंसारी, साबिर अंसारी, समीर अंसारी, लुकमान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी मालिक सहित अन्य पर पशु क्रुरता अधीनियम के तहत ममला दर्ज किया गया है.
लोहरदगा भंडरा सड़क में लंबे समय से पशु तस्करी का काम होता है. पशु तस्कर इस मार्ग को सुरक्षित मानते हैं. जब्त सभी मवेशी को सोरन्दा बांध टोली निवासी जसीर अंसारी को जिम्मा दिया गया है.