लोहरदगा : अंजुमन इसलामिया के सदर एवं सेक्रे टरी तथा मजलिस-ए-आमला के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कन्वेनर मुमताज अहमद की अध्यक्षता में हुआ.
कार्यक्रम में पहले कारी शमीम आलम रिजवी पेश इमाम जामा मसजिद ने कुरान पाक का तिलावत किया. इसके बाद नात पढ़ी गयी. फिर सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान को हलफ शपथ कारी शमीम रिजवी, सदर सज्जाद खान को शपथ दिलवायी गयी. इसके पश्चात सभी सदस्यों को इनामूल हक ने शपथ दिलवाया.
तालीम पर जोर दें : रांची के सदर ने कहा कि हमारे कौम में तालिम की कमी है इसलिए हमें तालिम पर जोर देना चाहिए. मौलाना आजाद ने अंजुमन का दो दस्तूर बनाया है. इसे हमें मजबूती से थामे रखना होगा. सभी धर्माें की बेहतरी का काम करना अंजुमन का मकसद है.
इदारा सरिया झारखंड के चेयरमैन ने कहा कि हमारा ध्यान तालीम और स्वास्थ्य पर होना चाहिए. हमने रांची में इस काम को आगे बढ़ाया है. लोहरदगा अंजुमन भी इस काम को आगे बढ़ाये.
मौके पर मौजूद लोग : शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक कमल किशोर भगत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत,झाविमो नेता प्रवीण सिंह, नगर पर्षद पावन एक्का, नप उपाध्यक्ष सुबोध राय, हाजी अफसर कुरैसी, सीताराम शर्मा, डॉ आइलिन, महेश सिंह, इकबाल खलिफा, रांची के अंजुमन इसलामिया के सदर इबरार आलम, महेश सिंह, डॉ अजय शाहदेव, साबीर खान, हसनैन खलिफा, मो मनीरउदीन, पूर्व सदर सउद आलम, सहादत हुसैन, गुलाम मुतरुजा, शकील अहमद, इकबाल अंसारी, जबारुल अंसारी, दिनेश पांडेय, वार्ड पार्षद सीताराम, राजीव रंजन, अनिता दत्ता, इनामूल हक, असगर अंसारी, मनीरुदीन, राजेंद्र खत्री, लाल गुडू नाथ शाहदेव,जहांगीर आलम, बीके बालाजिनप्पा, आलोक साहू, संजय टोप्पो, इमानुएल लकड़ा, सूरज अग्रवाल, सईद अंसारी, गोपाल दत्ता, प्रमोद राय, सरवर खान, शकील खान, मो इब्राहीम कल्लू, मोहिबुल्ला अंसारी, शमसुल हक, शाहिद अहमद वेलू, शैलेंद्र सुमन, लाल मोहन प्रसाद, ब्रज बिहारी प्रसाद, रवि रोशन बेक आदि मौजूद थे.