लोहरदगा. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनके निष्कासन की अनुशंसा के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ये सारा काम उन लोगों के इशारे पर किया जा रहा है जो लोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को लोकसभा में हराने का काम किया था. श्री साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में इस तरह की गंदी राजनीति पहले नहीं होती थी. हाल के दिनों में इस तरह की गंदी राजनीति कुछ लोग करके कांग्रेस पार्टी को तोड़ने में लगे हैं. सबसे पहली बात तो ये है कि जब लोकसभा के चुनाव में डॉ रामेश्वर उरांव को हराने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उनके कुछ चाटुकार लगे थे. यदि ये लोग गद्दारी नहीं करते तो लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से डॉ रामेश्वर उरांव निश्चित रुप से विजयी होते. ऐसे लोगों पर पहले कार्रवाई होनी चाहिए. इन लोगों के कारण ही आज राज्य में कांग्रेस की ये दुर्दशा है. मात्र छह सीटों पर ही कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं. संगठन को इन लोगों ने गिरवी रख दिया है. विधानसभा चुनाव में इनकी मनमानी के चलते पार्टी की ये स्थिति हुई है. चुनाव प्रचार से उन्हें दूर रखा गया. इसके बावजूद वे कई क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार किये और वहां के उम्मीदवार विजयी भी हुए. श्री साहू ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
:::: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को हराने वाले कर रहे हैं कांग्रेस का बंटाधार
लोहरदगा. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनके निष्कासन की अनुशंसा के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ये सारा काम उन लोगों के इशारे पर किया जा रहा है जो लोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को लोकसभा में हराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement