भंडरा/लोहरदगा. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण स्थानीय ग्रामीण या लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारी नहीं मिल रही है. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का अनुपालन के लिए कार्य प्रारंभ करने से पूर्व योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी का बोर्ड कार्यस्थल पर लगाने का सरकारी प्रावधान है. योजना बोर्ड लगाने के लिये योजना के प्राक्कलन में राशि समाहित होती है, फिर भी योजना स्थल पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा बोर्ड नहीं लगाया जाता है. क्रियान्वयन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बोर्ड लगाने का अनुपालन नहीं करवाया जाता है, फलस्वरुप आम लोगों को योजना से संबंधित जानकारी नहीं मिलती है. कार्यस्थल पर योजना प्राक्कलन का छाया प्रति आम लोगों के लिये रखे जाने का भी प्रावधान है, परंतु योजना स्थल पर प्राक्कलन की छाया कॉपी नहीं रखी जाती है. इसके तहत जिला के सभी विभाग, जिला परिषद, प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत से संचालित सभी योजनाओं में पारदर्शिता का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. कार्यस्थल पर काम करने वाले मजदूर को भी योजना से संबंधित जानकारी नहीं दी जाती है. जिला से संचालित योजनाओं के भौतिक रुप से पूर्ण होने पर उसे संबंधित पंचायत की परिसंपत्ति बता कर पंचायत परिसंपत्ति पुस्तिका में दर्ज करवाई जाती है. इस संबंध में पंचायत के मुखियाओं का कहना है कि योजना की संचालन से पूर्व प्राक्कलन, स्वीकृति, क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. कार्य पूर्ण होने पर उसे पंचायत संपत्ति की पुस्तिका में दर्ज करवाया जाता है.
विकास योजनाओं में पारदिर्शता का अभाव
भंडरा/लोहरदगा. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण स्थानीय ग्रामीण या लाभुकों को योजना से संबंधित जानकारी नहीं मिल रही है. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता का अनुपालन के लिए कार्य प्रारंभ करने से पूर्व योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी का बोर्ड कार्यस्थल पर लगाने का सरकारी प्रावधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement