लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में गठित सरकार की घोषणाओं व कामकाज के तरीकों को विरोधाभाषी करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय राय ने कहा कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास यह घोषणा करते हैं कि राज्य में तबादला उद्योग का धंधा नहीं चलेगा, लेकिन इस घोषणा के दूसरे ही दिन श्रम, उत्पाद व गृह विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला कर अपने ही वायदे को गलत साबित किया है. उन्होंने कहा है कि यह तबादला भी उस विभाग में हुआ जिसका प्रभार स्वयं अभी सीएम देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी की जा रही है. अगर मुख्यमंत्री इन मसलों पर गंभीर हैं, तो तत्काल इन तबादलों को रद करें अन्यथा उन्हें इस तरह के बयान देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से यह भी घोषणा की गयी कि बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिलेगा. लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में ही रांची के इसलाम नगर व नागा बाबा खटाल में रहने वाले सैकड़ों परिवार विस्थापित हुए थे. हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद अब तक उन्हें आशियाना नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अपील की कि निश्चित समय सीमा में इसलाम नगर व नागाबाबा खटाल के रहने वाले विस्थापितों को मकान उपलब्ध करायी जायें.
BREAKING NEWS
कांग्रेस ने सीएम घोषणाओं व कामकाज पर उठाये सवाल
लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में गठित सरकार की घोषणाओं व कामकाज के तरीकों को विरोधाभाषी करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय राय ने कहा कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास यह घोषणा करते हैं कि राज्य में तबादला उद्योग का धंधा नहीं चलेगा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement