15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश संरक्षक व मुमताज बने अध्यक्ष

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का पुनर्गठन एलडीजीए- 7 बैठक में उपस्थित लोग.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राजकीय मवि पावर गंज में महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि आज फिटमेंट कमेटी जो सरकार द्वारा अभिसूचित है को लटकाने का प्रयास जारी है. इसके लंबित होने का असर […]

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का पुनर्गठन एलडीजीए- 7 बैठक में उपस्थित लोग.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राजकीय मवि पावर गंज में महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि आज फिटमेंट कमेटी जो सरकार द्वारा अभिसूचित है को लटकाने का प्रयास जारी है. इसके लंबित होने का असर शिक्षक कर्मचारी के साथ परिवार पर भी हो रहा है. संघ के शैलेंद्र कुमार सुमन व मुमताज अहमद ने कहा कि आरटीइ का हवाला देकर विद्यालयों में नयी समय सारणी नौ बजे से 5 बजे तक लागू करने का प्रयास सरकार कर रही है. संघ का कहना है कि आरटीइ के आलोक में पहले सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना के साथ शिक्षकों की बहाली हो, उसके बाद नया टाइम टेबल लागू हो. बैेठक में प्रस्ताव पारित की गयी कि असैनिक निर्माण कार्य टेंडर के माध्यम से कराने, एमडीएम उपयोगिता पर शिक्षकों का प्रति हस्ताक्षर नहीं लेने, मध्य विद्यालय में एक लिपिक की बहाली करने व वित्तीय वर्ष 2014-15 में शिक्षक समेत सभी वेतन भोगियों का निर्बाध रूप से वेतन जारी करने की मांग झारखंड सरकार से की गयी. बैठक के बाद संगठन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें महेश कुमार सिंह संरक्षक, मुमताज अहमद अध्यक्ष, जॉन मारकूस कुजूर, मंजित लाल यादव, गजाला प्रवीण उपाध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सुमन जिला सचिव, शिवानंद प्रसाद, अयूब अंसारी संयुक्त सचिव, राजकुमार साहू कोषाध्यक्ष, प्रेमलाल उरांव संगठन सचिव बनाया गया. इसके अलावा बासफा खातून, एस कुल्लू, सुरेंद्र सिंह यादव, शिवशंकर महतो, मुमताज अंसारी, रौैनक जहां, चाहमुनी उरांव, मोहन मिंज, शशिभूषण भगत, कंुवर लोहरा, जैनुल अंसारी, मनसूर आलम, शोयब अंसारी का चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें