फोटो- एलडीजीए- 25 विजेताओं के पुरस्कृत करते अतिथि.लोहरदगा. नवयुवक संघ भक्सो क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता ग्राम भक्सो में हुई. फाइनल मैच सागर क्लब भठखिजरी व गजब भक्सो के बीच खेला गया. जिसमें सागर क्लब भठखिजरी 3-0 से मैच जीत कर चैंपियन बना. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें सिर्फ प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. मंैने जिले के अच्छे खिलाडि़यों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है ताकि हमारे बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे जा सके. उन्होंने खिलाडि़यों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया विरेंद्र उरांव, रोपेश्वर उरांव, शिव प्रसाद, शशि नंदन भगत, चंद्रकिशोर भगत, मनोज उरांव, सुकरु उरांव, बिहारी उरांव, बसंत भगत, हुलासी कच्छप, महादेव पाहन, मनोज सोन तिर्की, प्रभात भगत, अजय उरांव, जितेंद्र तिग्गा, अजय भगत, रामकिशुन उरांव, उपेंद्र भगत, सुनिल भगत, करमा उरांव, जितवाहन भगत सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे. किस्को प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार कृष्णा टेंट एंड डेकोरेशन माही के तत्वावधान में किस्को हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच में बरवाटोली अगरडीह ने मधुवन लोहरदगा को 1-0 से हरा कर विजेता बना. मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने को सिखाता है. खेल से संप्रदाय सौहार्द्र प्रगाढ़ होता है. झारखंड में पहली बार कांग्रेस सत्ता में शामिल होकर सीधे अच्छे खिलाडि़यों को नौकरी देने का काम प्रारंभ किया. डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि खेल से मन एवं शरीर स्वस्थ्य होता है. खेल के माध्यम से हमंे रोजगार मिलेगा. मौके पर सामुल अंसारी, समीद खान, कुदुश अंसारी, शाहिद अहमद वेलू, महिमा कंडुलना, शनिचरवा उरांव आदि उपस्थित थे.
लीड ::3:::: खेल अनुशासन सिखाता है : सुखदेव भगत
फोटो- एलडीजीए- 25 विजेताओं के पुरस्कृत करते अतिथि.लोहरदगा. नवयुवक संघ भक्सो क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता ग्राम भक्सो में हुई. फाइनल मैच सागर क्लब भठखिजरी व गजब भक्सो के बीच खेला गया. जिसमें सागर क्लब भठखिजरी 3-0 से मैच जीत कर चैंपियन बना. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement