लोहरदगा : चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन को लेकर एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता साइंस फॉर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष डॉ गणोश प्रसाद ने की. झारखंड राज्य साइंस फॉर सोसाइटी के महासचिव डीएनएस आनंद एवं राज्य समन्वयक डॉ केके शर्मा उपस्थित थे.
डॉ गणोश प्रसाद ने 2014-15 में चयनित विषय मौसम एवं जलवायु को समङों विषय पर उपस्थित शिक्षकों को विशेष रुप से लगन से प्रोजेक्ट निर्माण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक के बिना बच्चे अधूरे हैं और उनके बिना बच्चे को विज्ञान संबंधी कार्य करना समझ से परे होता है. डॉ केके शर्मा ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोग संबंधी तकनीकी जानकारी शिक्षकों को दी.
उन्होंने लोहरदगा के साइंस फॉर सोसाइटी टीम को बधाई दी. चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्राचार्या शोभित मिंज ने साइंस फॉर सोसाइटी एवं शिक्षकों को बधाई दी. डॉ एनएस आनंद ने सोसाइटी एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस तथा सरकार द्वारा अन्य वैज्ञानिक कार्यक्रम को शिक्षकों को समझाते हुए बताया कि शिक्षकों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर जाता है. जिला सचिव राहुल कुमार ने स्वागत भाषण दिया, वही संजय कुमार पांडेय ने शिक्षकों को विस्तृत रुप से जानकारी दी.
मुख्य विषय, उप विषय एवं उसके अंतर्गत आनेवाले विषयों का चुनाव कैसे करें, सबकी जानकारी भी उन्होंने दी. प्रोजेक्ट का निर्माण कैसे करें इसकी जानकारी जिला समन्वयक आलोक कुमार ने दी. शिक्षक किनेश्वर महतो ने भी विषयगत जानकारी शिक्षकों को दिया. सभा का संचालन अरुण राम तथा धन्यवाद ज्ञापन बीके बालानिजप्पा ने किया. मौके पर राहुल कुमार, संजय कुमार
पांडेय, अरुण राम, आलोक कुमार, धर्मेद्र प्रसाद सोनी, प्रो स्नेह, जगतपाल केशरी, चुन्नी साहू, ओम प्रकाश कांस्यकार, कन्हाई द्विवेदी, जावेद अहमद, विजय शंकर आदि उपस्थित थे.