किस्को : प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत सहिया और सेविकाओं काे प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 19 से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को बूथ स्तर पर पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जबकि 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. पल्स पोलियो अभियान में कुल 228 लोगों को कार्य में लगाया जायेगा. अभियान के दौरान 33 मोबाइल टीम द्वारा घूम-घूम कर दवा पिलायी जायेगी. मौके पर सीडीपीओ साबिता कुमारी, चंद्रकिशोर मानकी सहित अन्य लोग मौजूद थे.