लोहरदगा : सदर प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. यहां फ्लैंक भरने के नाम पर पथ निर्माण विभाग द्वारा खेत का मिट्टी गिरा दिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो-तीन दिन हुई लगातार बूंदा-बांदी से यहां जल जमाव हो गया है. लोगों को जल जमाव के कारण अपने घरों तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.
इसी सड़क से होकर लोग लोहरदगा के प्रखंड विकास कार्यालय, अंचल कार्यालय, जनवितरण अनाज का गोदाम, जिला कृषि कार्यालय सहित अन्य कार्यालय एवं ब्लॉक कॉलोनी पहुंचने का यह एक मुख्य मार्ग है. सूत्र बताते हैं कि इस सड़क का टेंडर भी हो चुका है. लेकिन संवेदक काम नहीं कर रहा है. सूखे मौसम में धूल उड़ने से आसपास के दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद इस ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी.