लोहरदगा : यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रीज, रॉक वे, वल्ड ग्रुप टेस्ट, वल्ड सरकुलेशन, वाटर पंप, न्यूटन क्रेडल, ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, पेपर मेकिंग, हार्ट, रॉकेट, लंग्स, सोलर सिस्टम, सोलर ऊर्जा आदि मॉडल बनाया गया.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना उपस्थित लोगों ने की. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन बीके बालाजिनप्पा ने कहा कि प्रायोगिक ज्ञान जरूरी है. आज के बच्चों की सोच उसे भविष्य में स्वावलंबी बनने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान से बढ़ कर कुछ नहीं है.
विशेष जानकारी रखनेवाले विद्यार्थी ही वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजिनियर बनते हैं. इस अवसर पर बच्चों को अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर बलबीर देव, शामी बलाजिनप्पा, शांति कुमारी, अंशु, सुदिप्ता, रोहन, विवेक, रजनी, शिवम, उत्पल, सीमा, रीमा, शारदा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.