फ्लैग ::::: आस्था.सावन की अंतिम सोमवारी फोटो- एलडीजीए-9 बुढ़वा महादेव मंदिर.लोहरदगा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों के स्वागत की विशेष तैयारी की गयी है. कई जगह पर सोमवारी के मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है. जिले से बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा अमरनाथ, बैद्यनाथ धाम, पशुपति नाथ के दर्शन के लिए गये हैं. स्थानीय जलाशयों से भी जल लेकर लोग विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर अखिलेश्वर धाम, देवाकी बाबा धाम, कोरांबे, स्वयंभू महादेव छत्तरबगीचा, बुढ़वा महादेव, महादेव मंडा में बड़ी संख्या में लोग बाबा का जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे.अटूट आस्था है बुढ़वा महादेव मंदिर में शहर के मध्य स्थित बुढ़वा महादेव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. माना जाता है कि बुढ़वा महादेव में सच्चे मन से लोग जो भी कामना करते हैं, वह निश्चित रुप से पूर्ण होता है. शिक्षाविद् मदन मोहन पांडेय का कहना है कि यहां पर भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. और लोग जो भी मनोकामना करते हैं वह निश्चित रुप से पूरी होती है. बुढ़वा महादेव में सावन के महीने में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय का जाप सहित अन्य अनुष्ठान संपन्न कराये जाते हैं. इस मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है. प्राचीन मंदिर होने के कारण इस मंदिर के प्रति भक्तों में काफी मान्यता है. सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और आसपास में पूजन सामग्री की दुकानंे सजी रहती है जिसके कारण मेला का सा माहौल नजर आता है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र है. बुढ़वा महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां पहुंचने के लिए जो रास्ता है उसमें साफ-सफाई का काफी अभाव देखा जाता है. जगह-जगह गंदगी का ढेर है. सड़कों पर पानी जमा है जिसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
BREAKING NEWS
लीड ::3:::::: शिवालयों में विशेष तैयारी
फ्लैग ::::: आस्था.सावन की अंतिम सोमवारी फोटो- एलडीजीए-9 बुढ़वा महादेव मंदिर.लोहरदगा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों के स्वागत की विशेष तैयारी की गयी है. कई जगह पर सोमवारी के मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है. जिले से बड़ी संख्या में शिवभक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement