लोहरदगा़ :साझी संस्कृति, शुद्धता एवं सादगी के लिए जाना जाने वाला छठ महापर्व में सूप, दउरा का विशेष महत्व होता है और इसकी बिक्री मुस्लिम महिलाएं करती है. गुदरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के निकट सूप-दउरा की बिक्री थाना टोली की मुस्लिम महिलाएं परवीन शब्बा, जेबा परवीन, रोशन खातून पिछले कई सालों से कर रहीं हैं.
जेबा परवीन कहती है कि पहले मेरी मां शमीमा खातून सूप-दउरा की बिक्री करती थी. हम लोग छठ की तैयारी काफी पहले से करते हैं. गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल लोहरदगा में बराबर देखी जाती है. सूप-दउरा की बिक्री करनेवाली महिलाओं का कहना है कि अभी बिक्री बहुत जोर नहीं पकड़ा है. परंतु जल्द ही इसकी बिक्री बढ़ेगी.