लोहरदगा़ : शहर में सड़क जाम आम बात हो गयी है. यहां बाइपास सड़क के अभाव में बड़े वाहन, छोटे वाहन तथा ऑटो एक ही रास्ते से आते-जाते हैं. इसके कारण शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक तथा बरवाटोली चौक पर बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है. शहरी क्षेत्र से होकर बाक्साइट ट्रकों के परिचालन के कारण बराबर दुर्घटना भी होते रहती है.
नो इंट्री का समय निर्धारित नहीं होने के कारण लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. खास कर स्कूल के समय में विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों काे स्कूल जाने-आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऑटो का पड़ाव नहीं होने के कारण ऑटो जहां-तहां सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है. सड़क जाम का मुख्य कारण यह भी है. बाइपास सड़क की मांग पुरानी होने के बाद भी बाइपास सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. सड़क जाम से हर तबके के लोग परेशान हैं.