लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में इग्नू की सत्रांत परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. प्रथम पाली में एमए हिंदी, इतिहास एमए राजनीति विज्ञान और बीए की परीक्षाएं हुई. परीक्षा में कुल 77 परीक्षार्थियों का नाम था. जिसमें 60 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
द्वितीय पाली की परीक्षा में बीए और पीपीपी की परीक्षाएं संपन्न हुई. इसमें कुल 21 परीक्षार्थियों में 12 परीक्षार्थी उपस्थित थे और नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा को संपन्न कराने में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोस्नर कुजूर, प्रोफेसर शंभु प्रसाद, डॉक्टर पूनम शर्मा, डॉ फरहत प्रवीण, डॉ रंजीत कुमार लकड़ा आदि इंविजीलेटर्स ने परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना योगदान दिया.