भंडरा : भंडारा में रात और दिन दोनों समय मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में कमी आयी. मौसम काफी सुहाना हो गया़ लोगों ने गरमी से राहत मिलने की बात कही.
मूसलाधार बारिश के बाद कृषि कार्य में किसान लग गये. खेतों की जुताई के साथ भदई फसल की रोपाई की तैयारी किसान कर रहे हैं. किसान बताते हैं कि अभी मूंगफली और मकई की रोपाई की जा रही है. यह फसल अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में निकल जाता है. भदई फसल किसानों को बरसात के मौसम में भी अच्छी आमदनी देता है.