लोहरदगा : बिजली विभाग की मनमानी एवं तपती गर्मी से भंडरा प्रखंड के लोग परेशान हैं. चार दिनों से लगातार सुबह से शाम तक बिजली नहीं दी जा रही है. विभाग के अधिकारी बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना उपभोक्ताओं को देना उचित नहीं समझते है. बढ़ी हुई तापमान में लगातार 10 से 12 घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं.
रमजान के महीने में बिजली आपूर्ति के कटौती से गर्मी में रोजेदारों को ज्यादा परेशानी हो रही है. रोजेदारों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से गर्मी से निजात दिलाने का कोई अन्य विकल्प नहीं है. बिजली विभाग के कर्मियों का कहना है कि बिजली का काम चल रहा है, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है.
दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि काम करने के बहाने पूरे प्रखंड क्षेत्र की बिजली नहीं काट कर जहां काम चल रहा है वहां की बिजली काटनी चाहिए. रोजाना दिन में 10 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रखने से उपभोक्ताओं में काफी रोष देखा जा रहा है.