एसपी ने की क्राइम मीटिंग, दिये निर्देश
लोहरदगा : एसपी के कार्यालय कक्ष में अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक एसपी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने, उग्रवादियों की धर-पकड़ एवं उग्रवादियों की सूचना मिलने पर छापेमारी में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण जिले में अपराध में कमी आयी है. एसपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वारंटियों, स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही कुर्की-जब्ती वाले वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. यदि अपराधी पकड़ में नहीं आता तो घर की कुर्की-जब्ती करें. बैठक में एसपी श्री कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि थाना में पहुंचे फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करें. क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक सामंजस्य को बनाये रखें. अपराधियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखें.
किसी भी प्रकार से जानकारी देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं होना चाहिए. अपराधियों, उग्रवादियों की सूचना मिलने पर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. हाल के दिनों में पुलिस द्वारा पहाड़ी अंचलों में भी छापेमारी की गयी जिसका परिणाम सामने है. मौके पर एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, राजीव रंजन, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, विनोद कुमार, रामप्यारे राम, अनिल कुमार मिश्र, रामजी प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.