शहरी क्षेत्र में हो रही है दूषित पानी की आपूर्ति
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में पीने की पानी के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जो पानी की आपूर्ति की जा रही है, वह बिल्कुल ही पीने लायक नहीं है. इस पानी में न तो एलम डाला जा रहा है और न ही ब्लीचिंग. जो कि बरसात में सबसे ज्यादा जरूरी होता है.
इस संबंध में नागरिकों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. गंदे पानी पीकर लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. शहरी जलापूर्ति योजना नगर पर्षद के जिम्मे है. एलम(फिटकिरी), ब्लींचिंग नगर पर्षद को ही खरीदना है, लेकिन नगर पर्षद नहीं खरीद रहा है.