21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो जाना प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि

लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत सुरक्षित मतदान संपन्न कराया. वहीं जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने अपनी काबिलियत की बदौलत बेहतर मैनेजमेंट कर इस लोकसभा के चुनाव को […]

लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत सुरक्षित मतदान संपन्न कराया. वहीं जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने अपनी काबिलियत की बदौलत बेहतर मैनेजमेंट कर इस लोकसभा के चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराया. जिले के तमाम अधिकारी डीसी, एसपी के कुशल नेतृत्व में काम कर लोकतंत्र के इस दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निभाया.

कहीं किसी अप्रिय घटना का न होना प्रशासन के लिए एक बडी उपलब्धि है. बाहर से आये पुलिसकर्मियो में लोहरदगा के नाम से ही एक अज्ञात भय था, लेकिन पुलिस प्रशासन के मुखिया ने अपने ब्रीफिंग में ही स्पष्ट कर दिया था कि यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.

लोहरदगा जिला को उग्रवाद मुक्त कर लिया गया है और अब जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करती है. लोकतंत्र के इस महापर्व में क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिल रहा है इस लिए किसी भी तरह की परेशानी या डरने की बात नहीं है. इसका प्रभाव बाहर से आये अधिकारियों पर पड़ा और बुलंद हौसले के साथ लोग चुनाव संपन्न करा कर लोग एक नया इतिहास बनाकर चले गये. लोहरदगा जैसे दुर्गम इलाके में शांतिपूर्वक होना वाकई में एक बडी उपलब्धि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें