कुड़ू : कुडू – रांची मुख्य पथ पर बबलू ढाबा के समीप एक चिप्स लदे हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया. घटना में मोटरसाइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को कुडू अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के डोरो टोली निवासी किसुन तुरी कुडू स्तिथ एचपी गैस एजेंसी में काम कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही चिप्स लदे हाइवा जिसका नम्बर jh03q 7555 ने अपने चपेट में ले लिया जिसके बाद वह हाइवा वाहन के नीचे चला गया और वाहन के चक्के से दाहिना पैर पर गंभीर चोट लगी. घटना के बाद हाइवा चालक ने हाइवा सड़क पर छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना पर कुडू पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.