डंपिंग यार्ड में टीने के चदरे तथा नेट से बनी चहारदीवारी उड़ी
Advertisement
आंधी-पानी से सिंजो में घर पर गिरा पेड़
डंपिंग यार्ड में टीने के चदरे तथा नेट से बनी चहारदीवारी उड़ी कुड़ू : आंधी तथा पानी का कहर प्रंखड क्षेत्र में दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे आयी आंधी-पानी के कारण सिंजो गांव में एक कटहल का पेड़ सिंजो गांव निवासी विशेश्वर उरांव तथा ललिता कुमारी के घर पर गिर […]
कुड़ू : आंधी तथा पानी का कहर प्रंखड क्षेत्र में दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे आयी आंधी-पानी के कारण सिंजो गांव में एक कटहल का पेड़ सिंजो गांव निवासी विशेश्वर उरांव तथा ललिता कुमारी के घर पर गिर गया़ घर पर किसी के नहीं रहने का कारण कोई नुकसान नहीं पहुंचा़ वहीं कमले कोयला डंपिंग यार्ड में कोयले की धुल को गांव में जाने से रोकने के लिए लगाया गया टीना का चदरा तथा नेट उड़ गया. इससे कंपनी को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि सिंजो गांव में विशेश्वर उरांव तथा तीन बहनों ललिता कुमारी, रीता कुमारी तथा रितू कुमारी का घर संयुक्त रूप से है. अचानक पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र में आंधी से कई जगह पर पेड़ गिरने की सूचना है़ बारिश से खेतों में लगी फसलों विशेष कर गेहूं की तैयार फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. किसान एक माह से कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज मूसलाधार बारिश से परेशान हैं. बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement