Advertisement
लोहरदगा : पेशरार के जंगलों में छापामारी, विस्फोटक बरामद
लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन तथा जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी हुसरू सहित अन्य स्थानों पर की गयी. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. छापामारी अभियान के क्रम में पुलिस ने हुसरू जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये विस्फोटक को बरामद […]
लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन तथा जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी हुसरू सहित अन्य स्थानों पर की गयी. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. छापामारी अभियान के क्रम में पुलिस ने हुसरू जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये विस्फोटक को बरामद किया.
छापामारी दल ने चार बंडल कोडेक्स तार, चार पीस डेटोनेटर, पांच पीस जिंदा कारतूस, 500 ग्राम विस्फोटक, दो टार्च, एक टिफिन सहित नक्सली साहित्य बरामद की. ज्ञात हो कि आज 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास पेशरार आने वाले हैं. भाजपा कार्याकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनानेवाले हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चला कर विस्फोटक बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीआरपीएफ 158 बटालियन तथा जिला पुलिस बल द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि पेशरार इलाका कभी नक्सलियो का गढ़ माना जाता था. हाल के दिनों में इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां कम हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement