लोहरदगा : सदर अस्पताल लोहरदगा में एनआरइपी आवंटित पोस्टमार्टम हाउस के बनने का लोगों ने विरोध किया. लोगों ने बैठक कर कहा कि इस संबंध में उपायुक्त एवं जिला स्वास्थ्य अधीक्षक को विरोध की प्रतिलिपि दी गयी थी. समय रहते इस पर किसी तरह का प्रशासनिक तौर पर न आश्वासन आया और न ही उचित कार्रवाई की गयी. इस पोस्टमार्टम हाउस के बनने से मोहल्ला में सघन आबादी होने के कारण आये दिन लावारिस लाश से होने वाले दरुगध से महामारी होने का खतरा बन जायेगा.
अस्पताल परिसर के बगल में स्कूल एवं मंदिर होने के कारण भी मोहल्ले वासी इसका विरोध कर रहे हैं. सरकारी नियमानुसार सघन आबादी से दूर शंख नदी के पास बने नवनिर्मित पोस्टमार्टम हाउस का उपयोग नहीं करना, सरकारी राजस्व का दुरुपयोग है. इस तरफ किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है. करोड़ों रुपयों का सरकारी दुरूपयेाग कर नये सिरे से नई निविदा निकाली गयी. मोहल्ले वासियों ने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है. मौके पर श्याम वर्मा, चिकु घोष, विनोद कुमार राय, मिथुन वर्मा, सुनिल कुमार, अनिल कुमार, छाया देवी, कृष्णा प्रसाद, विपिन वर्मा, सबोध साहू, इंदु देवी, आशादेवी, विरेंद्र वर्मा, मालती देवी, विजय राम, विक्रम गोस्वामी, मो सईद, सरेाज कुमार, राहूल कुमार रजक, मो आसिफ सहित अन्य लोग मौजूद थे.