कुडू (लोहरदगा) : चार दिन पूर्व वज्रपात की घटना में कुडू ऑप्टिकल फाइबर रिपिटर स्टेशन (एक्सचेंज) लगा कार्ड जल जाने से बीएसएनएल सेवा से लेकर लैंड लाइन ब्रॉड बैंड सेवा ठप हो गया है. ब्रॉड बैंड सेवा ठप रहने से कुडू शहरी क्षेत्र स्थित तीन बैंकों में कामकाज बूरी तरह प्रभावित हो गया है. बैंक ऑफ इंडिया कुडू शाखा में भी सेट के माध्यम से काम चलाया जा रहा है.
जबकि यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक में काम काज पूरी तरह से ठप हो गया है. आलम यह है कि पिछले तीन दिनों में लगभग 40 लाख का व्यवसाय प्रभावित हो गया है. गड़बड़ी को ठीक करने के बजाय दूरसंचार विभाग के कर्मी व्यस्त हैं.