लोहरदगा : प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल पांडेय के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में पारिवारिक विवादों से संबंधित तीन मामलों का निष्पादन किया गया.
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत ने बताया कि स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में पारिवारिक तलाक संबंधी, वैवाहिक पुर्नस्थापना के मामले, दतक ग्रहण, भरण पोषण, बच्चो के संरक्षकता एवं अभिरक्षाता, कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित विवाद एवं घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत दायर मामलों का निबटारा इस मध्यस्थता शिविर में किया जा रहा है.
शिविर 11 मार्च से 13 मार्च तक होगा. स्पेशल मेडिएशन ड्राइव में गुमला जिले के विशेषज्ञ मध्यस्थ संजय प्रसाद साहू द्वारा मामलों का निबटारा आपसी मध्यस्थता द्वारा कराया जा रहा है.