18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई

लोहरदगा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक की गृह विज्ञान की परीक्षा में 197 परीक्षार्थियों में 195 परीक्षार्थी शामिल हुए. दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा में छह परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी उपस्थित तथा पांच […]

लोहरदगा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक की गृह विज्ञान की परीक्षा में 197 परीक्षार्थियों में 195 परीक्षार्थी शामिल हुए. दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा में छह परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी उपस्थित तथा पांच अनुपस्थित रहें.

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है. इसके अलावा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रथम दिन की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम रही. हालांकि परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था को लेकर व्यवस्था सुदृढ़ था. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षार्थियों पर निगरानी की जा रही थी. इधर किस्को राजकीय मध्य विद्यालय किस्को में गृह विज्ञान की परीक्षा ली गयी.

इसमें कुल नौ परीक्षार्थी में सभी नौ परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराया गया. परीक्षा में पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर केंद्र का निरीक्षण बीडीओ संदीप भगत,सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने किया. परीक्षा के लिए प्रवेक्षक सुनील कुमार को बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सीडीपीओ निर्मला कुमारी कर्ण को तैनात किया गया है. उच्च विद्यालय चट्टी भंडारा के शिक्षक श्याम बिहारी महतो को केंद्र अधीक्षक बनाया गया तथा प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम को सहायक केंद्र अधीक्षक बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें