25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में 1600 करोड़ होंगे खर्च

दुमका : मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि संताल परगना में मनरेगा की योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किये जायेंगे. अधीनस्थ विभिन्न विभागों की संताल परगना प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा की. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनरेगा के बजट की राशि दुगुनी कर दी गयी […]

दुमका : मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि संताल परगना में मनरेगा की योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किये जायेंगे. अधीनस्थ विभिन्न विभागों की संताल परगना प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा की. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनरेगा के बजट की राशि दुगुनी कर दी गयी है. 2012-13 में यही राशि 1200 करोड़ रुपये की थी. इस साल पूरे राज्य में मनरेगा में 1600 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है. रोजगार मिलेगा.

बरसात में भी चलेगा मनरेगा का काम

श्री त्रिपाठी ने कहा कि बरसात के मौसम में भी लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए मौसम के अनुरूप योजना बनाने को कहा गया है. वृक्षारोपण, शौचालय निर्माण, अपना खेत-अपना काम जैसे कार्य कराये जायेंगे.

पेंशन योजना से एक लाख और जुड़ेंगे

श्री त्रिपाठी ने बताया कि पिछले महीने लगाये गये अधिकार शिविर उद्देश्यों में काफी हद तक सफल रहा है. लक्ष्य पूरा करने के लिए जुलाई के अंत तक में एक और शिविर लगाया जायेगा. फिलवक्त साढ़े सात लाख लोग विधवा-वृद्ध आदि पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. 1.25 लाख लोगों को पिछले शिविर में जोड़ा गया है. जुलाई में लगने वाले शिविर में एक लाख और लोगों को जोड़ा जायेगा. सभी बीडीओ को आदेश दिये गये हैं कि पिछले शिविरों में अस्वीकृत किये गये आवेदनों के मामले में आवेदक को कारण भी बतायें, ताकि उसे वे सुधार सकें.

खरा उतरेगी सरकार

ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि कार्यकर्ता ही नहीं आम जनता भी सरक ार से अपेक्षा रखती है कि त्वरित गति से समस्याओं का समाधान हो. दिन के 24 में से 18 घंटे जन समस्याओं के समाधान के प्रयास में वे और अन्य मंत्री लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें