Advertisement
विधायक प्रतिनिधि ने कुडू प्रखंड के खम्हार गांव का दौरा किया, लोगों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू
लोहरदगा : विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू कुडू प्रखंड के खम्हार का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने ढाई महीने से जले 100 केवी के ट्रांसफार्मर को बदलने, चापानल, गार्डवाल, पीसीसी पथ, वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की. मौके […]
लोहरदगा : विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू कुडू प्रखंड के खम्हार का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने ढाई महीने से जले 100 केवी के ट्रांसफार्मर को बदलने, चापानल, गार्डवाल, पीसीसी पथ, वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू ने कहा कि खम्हार ग्राम की जनता विधायक से अखड़ा निर्माण करने की मांग की थी. इसे विधायक ने पूरा किया. जल्द ही यहां विधायक निधि से अखड़ा निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. वर्षा कम होने के कारण भी कुडू प्रखंड को सूखा प्रखंड घोषित नहीं किया गया है.
श्री साहू ने कहा कि कुडू में मनरेगा की स्थिति काफी खराब है विगत पांच माह से मनरेगा से एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. मनरेगा मजदूर बेकार बैठे हुए हैं. भाजपा की राज्य सरकार की व्यवस्था पूरी तरह चरमारा गयी है. जन विरोध सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. मौके पर बिजली एवं पेयजल समस्या के निदान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से श्री साहू ने वार्ता कर समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया.
मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव लाल धनंजय नाथ शाहदेव, कुणाल अभिषेक, जैनुल अंसारी, अमित साहू, मनीष शर्मा, सहदेव टाना भगत, जयपाल उरांव, धनी उरांव, गंदरू उरांव, अर्जुन उरांव, एतवा उरांव, प्रकाश उरांव, सुकरा उरांव, सोमा उरांव, उमेश भगत, अमर मुनी देवी, सुखमनी उरांव, कलावती कुमारी, यशोमती देवी, परबतिया उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement