21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी एवं समृद्धि का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के वातावरण में मनाया गया, रोशनी से नहाया और पटाखों से गूंजा शहर

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में दीपों का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में दीपोत्सव मनाया गया. लोगों ने मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. मूर्तियों को बड़े ही पवित्र तरीके से स्थापित कर लोगों ने पूरे भक्ति के साथ पूजा अर्चना की और […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में दीपों का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में दीपोत्सव मनाया गया. लोगों ने मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. मूर्तियों को बड़े ही पवित्र तरीके से स्थापित कर लोगों ने पूरे भक्ति के साथ पूजा अर्चना की और घरों में मिट्टी के दीये जलाये.
लोगों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया. मौके पर लोगो ने जुआ भी खेला. दीपावली को लेकर बच्चों में ज्यादा उत्साह नजर आया. बाजार में मिठाइयों की बिक्री भी खूब हुई. बच्चो ने घरौंदा बनाकर उसे आकर्षक तरीके से सजाया संवारा और उसमें दीपक जलाया. अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मिट्टी के दीयों की बिक्री ज्यादा हुई.
भंडरा में दीपावली संपन्न
भंडरा. भंडरा में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दीपावली में लोगों ने अंधेरे में दीप जला कर अपने घर आंगन को रोशनी से भर दिया. लोगों ने साफ सफाई कर लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा अर्चना की. मौके पर लोगों ने पटाखे छोड़े और त्योहार का आनंद लिया. दीपावली में लोगों ने पूजा कर मिठाई एक दूसरे को देकर आपसी भाईचारगी के साथ दीपावली पर्व मनाया तथा सुबह में पालतू मवेशियों की लोगो ने पूजा की. इस दौरान विशेष प्रकार का अनाजों का मिश्रण दाना खिलाया गया. भौरो में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें