21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इम्तियाज बने अध्यक्ष अब्दुल मोतलिब सेक्रेटरी

लोहरदगा : जमैतुल फतेहीन पठान पंचायत की बैठक आयशा कच्छी स्कूल में हाजी सज्जाद खान की सदारत में हुई. बैठक में एजेंडा के मुताबिक चुनाव कराने हेतु पांच सदस्यीय टीम घोषित किया गया. टीम में हाजी सज्जाद खान, खलिल खान, प्रो नइम खान, मास्टर शमीम खान, वसी खान को रखा गया. टीम द्वारा सदर एवं […]

लोहरदगा : जमैतुल फतेहीन पठान पंचायत की बैठक आयशा कच्छी स्कूल में हाजी सज्जाद खान की सदारत में हुई. बैठक में एजेंडा के मुताबिक चुनाव कराने हेतु पांच सदस्यीय टीम घोषित किया गया. टीम में हाजी सज्जाद खान, खलिल खान, प्रो नइम खान, मास्टर शमीम खान, वसी खान को रखा गया.

टीम द्वारा सदर एवं सेक्रेटरी पद के लिए नाम पेश करने को कहा गया. सदर पद के लिए दो नाम तथा सेक्रेटरी पद के लिए तीन नाम सामने आये. अध्यक्ष पद के एक दावेदार द्वारा नाम वापस लेने के बाद इम्तियाज खान पप्पु को निर्विरोध सदर चुना गया. सेक्रेटरी पद के लिए अबदुल मोतलिब खान मोती, नेहाल अख्तर, अफसर खान के बीच गुप्त मतदान हुआ. जिसमें अब्दुल मोतलिब खान को सबसे ज्यादा वोट मिले और वे सेक्रेटरी चुने गये. इसके अलावा नायब सदर सहजाद खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी नेहाल अख्तर, खजांची हाजी सज्जाद खान, अफसर खान को चुना गया. इसके अलावा 21 लोगों को ताउम्र सरपरस्त चुना गया.

जिसमें शाबिर खान, यासिम खान, खलिल खां, जसीम खान, अली इसान खां, वसी खान, मुस्ताक खान, रशिद खान, प्रो नईम खान, शकिल खान, युसुफ खान आदि शामिल हैं. बैठक में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य की भी घोषणा की गयी. नए सदर व सेक्रेटरी में कौम की तरक्की तथा मिल्लत और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करने का शपथ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें